पति ने की पत्नी की पिटाई : नशे में धुत होकर बरसाए लाठी- डंडे, महिला ने तोड़ा दम 

अंबिकापुर में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई।

Updated On 2024-12-13 10:18:00 IST
पति ने पत्नी की पीट- पीटकर हत्या की

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। इस दौरान पति की पिटाई से महिला की संदिग्ध मौत हो गई। छठी कार्यक्रम से लौटने के बाद पति ने लाठी डंडे से मारपीट पत्नी से की थी। जिसके बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला के पीठ,पसली,और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के सानीबर्रा पण्डो बस्ती का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

जशपुर में डबल मर्डर

वहीं बीते महीने जशपुर जिले में  एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और सास की लाठी डंडे से पीट- पीटकर नृसंश हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वहीं घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार हो गया था। पूरा मामला कोतबा चौकी क्षेत्र के खजरीढाप गांव का था। जहां पर सोमावार की शाम एक शराबी पति की मामूली विवाद के बाद पत्नी से लड़ाई हो गई। जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच दोनों को लड़ता देखकर आरोपी की सास ने बीच बचाव करने करने आई। इस दौरान उसने पत्नी के साथ- साथ अपनी सास को भी पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। 

इसे भी पढ़ें... पटवारी पर FIR दर्ज : करोड़ों की सरकारी जमीन पर चढ़ा दिया था अपना नाम

घटना के बाद से ही फरार था आरोपी 

आरोपी खीरसागर यादव का 8 साल पहले दूसरी जाति की रोशनी खड़िया के साथ प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद दोनों एक साथ रहते थे। वहीं कुछ दिन पहले ही आरोपी की सास भी उनके घर मेहमान के तौर पर आई थी। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।  फिलहाल इस मामले में कोतबा पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज कर लिया था।

Similar News