अवैध खनन पर एक्शन : डोंगरगढ़ तहसीलदार ने मारी रेड, 3 डंपर और एक जेसीबी जब्त 

डोंगरगढ़ ब्लॉक में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की गई है। जहां मौके से 3 डंपर और एक जेसीबी को जब्त किया गया है। डोंगरगढ़ तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने अपने अमले के साथ कार्यवाही की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-31 17:46:00 IST
जब्त किये गए वाहन

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक में अवैध खनन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पिछले दिनों मुढ़पार गांव में अवैध रेत खनन और भंडारण पर प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर बवाल मचा था। अब एक बार फिर इलाके में अवैध मुरूम खनन का मामला सामने आया है। जहां डोंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 1 से लगे ग्रामीण क्षेत्र का है। जहां लगातार पिछले लंबे समय से चल रहे अवैध मुरूम खनन से परेशान हो कर क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से शिकायत की थी। जिस पर स्थानीय डोंगरगढ़ तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने अपने अमले के साथ कार्यवाही की है।

क्षेत्रवासियों की माने तो लंबे समय से चल रहे खनन और भारी वाहनों के आवाजाही से सड़क और पुल जर्जर हो चुके हैं। खनन में लगे वाहनों से सड़क में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इन भारी वाहनों को इतनी तेज गति से चालक चलाते हैं कि, रास्ते में छोटे- छोटे बच्चों का चलना भी खतरे से खाली नहीं है। वह जिस रास्ते से भारी वाहने गुजरतें हैं। जहां बीच में स्कूल शासकीय उच्चतर कन्या शाला और सरस्वती शिशु मंदिर के साथ ही पूरी बस्ती भी रास्ते में पड़ती है। 

इसे भी पढ़ें... इसे भी पढ़ें... स्कूल में मना पोला पर्व : बच्चों ने बैल दौड़ाए, फुगड़ी के साथ स्थानीय खेलों में हुआ कॉम्पिटिशन

तहसीलदार बोले- श्याम अग्रवाल और लेखराम साहू की हैं गाडियां 

डोंगरगढ़ तहसीलदार ने बताया कि, आज कार्यवाही में मौके से 3 डंपर और एक जेसीबी को जब्त किया गया है। अवैध खनन में उपयोग वाहन श्याम अग्रवाल जो कि, डोंगरगढ़ निवासी है और लेखराम साहू की गाडियां हैं। इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

पहले भी आया था लेखराम साहू का नाम- ग्रामीण 

स्थानीय लोगों ने कहा कि, इससे पहले भी मुड़पार में जब अवैध रेत खनन को लेकर कार्रवाई हुई थी तो लेखराम साहू का नाम सामने आया था। जिसको लेकर राजनीति भी गरमा गई थी और भारी बवाल मचा था।

इसे भी पढ़ें... शिक्षकों का प्रमोशन घोटाला :  600 से अधिक शिक्षकों ने हाईकोर्ट में दायर की याचिकाएं, रद्द आदेश को बहाल करने की मांग

Similar News