स्वनिधि योजना ने बनाया स्वावलंबी : आसान ऋण लेकर व्यवसाय बढ़ा रहे संतोष, हर रोज कमा रहे अच्छी आमदनी 

छत्तीसगढ़ के शहरों और कसबों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर अनेक लोग अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला रहे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-01-11 15:16:00 IST
संतोष कुमार ढीमर फल ठेला का व्यापार चलाते हुए

यशवंत गंजीर- कुरुद। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ के अनेक लोग अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक ढंग से कर पा रहे हैं। ऐसे ही धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरूद के रहने वाले संतोष कुमार ढीमर की कहानी एक प्रेरणा है। 40 वर्षीय संतोष कुमार ढीमर फल ठेला चलाते हैं। पहले उनकी दुकान से इतनी कमाई नहीं हो पाती थी कि, परिवार का खर्च आसानी से चल सके। लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई। ऐसे समय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उन्हें नई शुरुआत करने का अवसर दिया।

स्वनिधि योजना का मिला लाभ

संतोष कुमार ढीमर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से जानकारी मिली। उन्होंने योजना के तहत आवेदन किया और उन्हें ₹10,000 का आसान ऋण प्राप्त हुआ। संतोष कुमार ढीमर ने इस राशि से अपने फल व्यवसाय का विस्तार किया। 

दूसरे चरण का लाभ

संतोष कुमार ढीमर ने पहला ऋण समय पर चुकाया और इसके बाद योजना के तहत ₹20,000 का दूसरा ऋण लिया। इस राशि का उपयोग उन्होंने अपने फल व्यावसाय संचालन सुचारू रूप से कर रहा है और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है।

आर्थिक स्थिति में आया सुधार

सरकारी योजना का लाभ मिलने के बाद संतोष कुमार ढीमर की दैनिक आय पहले ₹200-₹300 थी, जो अब ₹700-₹1,000 तक पहुंच गई है। वे अब अपने परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर रहे हैं।  

योजना का लाभ उठाने की अपील

संतोष कहते हैं कि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने मुझे अपने व्यापार को आगे बढ़ाने और अपने परिवार को बेहतर जीवन देने का मौका दिया। मैं हर छोटे व्यापारी से कहना चाहता हूं कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपने सपनों को पूरा करें।

Similar News