पाइप लाइन फूटा : बठेना वार्ड पानी से हुआ तर- बतर, मरम्मत में जुटा नगर निगम 

धमतरी शहर के बठेना वार्ड में ओवरहेड टैंक के पाइप फटने से पीने योग्य पानी हजारों लीटर की मात्रा में वार्ड की गलियों में भर गया। जिससे वार्ड के लगभग 20 से 25 घरों के आसपास पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। 

Updated On 2025-02-17 13:43:00 IST
टंकी से बहता हुआ पानी

उमेश सिंह- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी  शहर के बठेना वार्ड में ओवरहेड टैंक के पाइप फटने से पीने योग्य पानी हजारों लीटर की मात्रा में वार्ड की गलियों में भर गया। जिससे वार्ड के लगभग 20 से 25 घरों के आसपास पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। जानकारी मिलने पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पाइप को ठीक करने में लगे हैं। 

इस संबंध में वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में लगे वह हेड टैंक का पाइप फट गया है। जिससे हजारो लीटर पानी बहने लगा है और पानी गलियों में भर गया है। पानी भरने से लोगों को आने-जाने में सुविधा हो रही है कच्ची सड़क कीचड़ युक्त हो गया है। वार्ड वासियों ने नगर निगम को अति शीघ्र पाइप ठीक करने की मांग की है। 

पानी भरने से कच्चे घरों के गिरने का खतरा 

इस पूरे मामले को लेकर वार्डवासियों ने बताया कि, पाइप जब तक ठीक नहीं होती टंकी की हजारों हजारों गैलन पानी वार्ड में भरते जाएगा। रात्रि में स्थिति गंभीर हो सकती है और कच्चे मकान गिर सकते हैं। यहां तक की घरों के अंदर भी पानी घुस सकता है।

Similar News