भाजपा के प्रत्याशी घोषित : 5 नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षदों के नाम जारी, देखें लिस्ट
भाजपा ने नगरी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। जहां 5 नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2025-01-25 19:47:00 IST
भोजराज साहू- धमतरी। भाजपा ने नगरी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। जहां 5 नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। प्रत्येक नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। इसके साथ ही पार्षदों के भी नाम जारी कर दिए गए हैं।
कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ज्योति चंद्राकर, भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ज्योति हरक जैन का नाम तय किया गया है। मगरलोड नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष कविता भवानी यादव। आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ज्योति मुरलीधर साहू के नाम पर पार्टी मुहर लगाई है। साथ ही नगरी नगर पंचायत के लिए बलजीत छाबड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है।