भाजपा समर्थित सदस्यों को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र : अध्यक्ष प्रकाश बैस बोले - जनता के भरोसे और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत

धमतरी जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। यह निर्वाचन प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम ने दिया। 

Updated On 2025-02-25 18:26:00 IST
भाजपा समर्थित विजयी प्रत्याशियों को दिया गया निर्वाचन प्रमाण पत्र

गोपी कश्यप - नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को भाजपा समर्थित विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। यह निर्वाचन प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम ने दिया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से अजय फत्ते लाल ध्रुव, क्षेत्र क्रमांक 12 से अरुण सार्वा और क्षेत्र क्रमांक 13 से गरिमा धनुष नेताम ने प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

सभी विजय कार्यकर्ता देंगे जनसेवा को प्राथमिकता 

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि, यह जीत जनता के भरोसे, पार्टी की नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि, सभी विजयी सदस्य अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। जनसेवा को प्राथमिकता देंगे।

ये लोग रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, गोपी कश्यप, शुभम यादव, शैलेंद्र साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News