डिप्टी सीएम विजय शर्मा गुजरात प्रवास पर : सीएम भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, स्वर्णिम संकुल-2 में टेक्नोलॉजी के प्रयोग का किया अध्ययन
डिप्टी सीएम विजय शर्मा गुजरात प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-07-07 12:00:00 IST
रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा गुजरात प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। डिप्टी सीएम शर्मा ने गांधीनगर में स्वर्णिम संकुल-2 में टेक्नोलॉजी के प्रयोग का अध्ययन किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएम साय की तरफ से सीएम भूपेंद्र पटेल को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया।
मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम शर्मा ने महतारी सदन योजना की विस्तार से जानकारी दी। गुजरात सीएम ने इस योजना की सराहना की। उन्होंने इसे एक आदर्श पहल बताते हुए तुरंत अपने अधिकारियों को इस योजना का अध्ययन करने और गुजरात में लागू करने को कहा।