डिप्टी सीएम ने ली समीक्षा बैठक : शर्मा ने गुणवत्ताहीन काम करने वाले अधिकारियों को दी आखरी चेतावनी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा स्थित जिला मुख्यालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने काम में गड़बड़ी करने वालों को आखरी चेतावनी दी है।
संजय यादव-कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा स्थित जिला मुख्यालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों और लेट लतीफी करने वाले अधिकारियों को आखिरी चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने जीवन मिशन के कार्यों में अनियमितता को लेकर कहा कि, अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई तो होगी साथ ही ग्रामीण कार्यों की समीक्षा करें उसके बाद ही उसे स्वीकार करें।
कवर्धा- डिप्टी सीएम शर्मा ने गुणवत्ताहीन काम करने वाले अधिकारियों को दी आखरी चेतावनी. @vijaysharmacg @BJP4CGState @KabirdhamDist pic.twitter.com/EkQHbIx3Pz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 3, 2024
उपमुख्यमंत्री ने जुआ सट्टा और अवैध शराब पर भी बयान देते हुए कहा कि, पुलिस जुआ सट्टा और अवैध शराब की अंतिम कड़ी तक पहुंचे और कार्रवाई करें। अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जिले में अधिकारियों की ट्रांसफर को लेकर कहा कि, जो अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करेंगे या लापरवाही बरतेंगे उनका फेरबदल होना निश्चित है।