बरमकेला में फिर उठी कॉलेज भवन निर्माण की मांग : नगर पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर अफसरों और नेताओं को सौंपा ज्ञापन

बरमकेला मे महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर एक बार फिर मांग की गई है। इंद्रप्रस्थ स्टेडियम के पीछे कॉलेज कि भवन निर्माण हेतु सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-05 17:22:00 IST
कॉलेज भवन निर्माण की मांग पर नगर पंचायत बरमकेला ने प्रस्ताव पारित किया है

देवराज दीपक-सारंगढ़। सारंगढ़ जिले के नगर पंचायत बरमकेला में महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर मांग काफ़ी तेज हो गई है। दरअसल महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर पूर्व में विवाद होने के कारण निर्माण कार्य रुक गया था। महाविद्यालय भवन आस- पास ग्रामीण अंचल में बनाए जाने की भनक से नगर पंचायत के अध्यक्ष सत्यभामा नायक, उपाध्यक्ष राजू नायक समेत सभी पार्षदों ने छात्र- छात्राओं के हित को देखते हुए पुनः इंद्रप्रस्थ स्टेडियम के पीछे महाविद्यालय भवन निर्माण कराए जाने कि मांग की है। ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी ने प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार बरमकेला, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को ज्ञापन सौंपकर भवन निर्माण की मांग की है।

शिक्षा के अवसर बढ़ेगे

नगर पंचायत बरमकेला क्षेत्र में कॉलेज भवन निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों और छात्रों में काफी उत्साह है। उनका मानना है कि, क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए यह कॉलेज बहुत जरूरी है। नगर पंचायत बरमकेला में महाविद्यालय भवन निर्माण से ज्यादा से ज्यादा लोग निचले स्तर से शिक्षित होंगे और देश का विकास होगा।

कॉलेज भवन निर्माण के लाभ

- क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
- स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
- क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।

नगर पंचायत की भूमिका

नगर पंचायत बरमकेला क्षेत्र में कॉलेज भवन निर्माण के लिए आवश्यक भूमि और अन्य संसाधन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

योजनाबद्ध तरीके से होगा निर्माण कार्य 

इस मांग को पूरा करने के लिए, स्थानीय निवासियों, छात्रों और नगर पंचायत के बीच एक संयुक्त प्रयास की आवश्यकता होगी। उन्हें कॉलेज भवन के निर्माण के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करना होगा और सरकार से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करना होगा। पूर्व कि स्थल चयन विवादित होने के कारण महाविद्यालय भवन निर्माण बाधित रहा लेकिन इस बार नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष सत्यभामा मनोहर नायक के अध्यक्षता मे इंद्रप्रस्थ स्टेडियम के पीछे कॉलेज कि भवन निर्माण हेतु सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं क्षेत्र मे उच्च शिक्षा स्थापित करने सफल प्रयास किया गया है। इस निर्णय से क्षेत्र मे काफी उत्साह बना हुआ है।

Similar News