15 मवेशियों की मौत : घटना के लिए फैक्ट्री को जिम्मेदार मान रहे लोगों ने लगाया जाम, पुलिस को दिखानी पड़ी सख्ती

किरना में 15 मवेशियो की मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे तिल्दा धरसीवां मुख्य मार्ग घंटों बाधित रहा।

Updated On 2024-07-06 14:53:00 IST
घटनास्थल की तस्वीर

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। किरना में 15 मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे तिल्दा धरसीवां मुख्य मार्ग घंटों बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन, तहसीलदार, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी के साथ पुलिस टीम, नेवरा थाना प्रभारी सहित आस-पास और रायपुर से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

मिली जानकारी के मुताबिक, बउ़ी संख्या में गायों की मौत की खबर सुनकर बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पास के ही गांव टंडवा में स्थित एक बड़े प्लांट को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि, उसी प्लांट के वाहन से मवेशियों की यह दशा हुई है। वे घटनास्थल से मवेशियों के शव नहीं हटाने पर अड़े हुए थे। कुछ युवक मृत मवेशियों को सड़क से उठाने नही दे रहे थे जहां पुलिस प्रशासन ने अपनी सख्ती दिखाई, जिसके बाद मृत सभी मवेशियों को ट्रेक्टर में डालकर पीएम के लिए भेजा गया। 

बड़ी संख्या में मौजूद रही पुलिस

दोपहर लगभग 12 बजे माहौल शांत हुआ

एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर और एडीएम प्रकाश टंडन ने कहा कि, मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज चेक किया जाएगा जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। साथ ही डिवाइडर आदि बनाए जाएंगे।

Similar News