साइबर फ्रॉड का अनोखा केस : SBI के रिटायर्ड कर्मचारी से इंश्याेरेंस पालिसी रिन्यू करने के नाम पर 20 लाख ठग लिए

जगदलपुर में एसबीआई के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के साथ साइबर ठगी हो गया। साइबर ठगों ने इन्श्योरेंस पॉलिसी को रिन्युअल कराने के नाम पर बैंक के रिटायर्ड अफसर के खाते से 20 लाख रुपये ठग लिए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-25 19:29:00 IST
एसबीआई के रिटायर्ड बैंक अफसर से 20 लाख रुपये की साईबर ठगी

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के रहने वाले एक एसबीआई के रिटायर्ड बैंक अफसर से 20 लाख रुपये की साईबर ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक अफसर ने  इन्श्योरेंस पॉलिसी रिन्युअल नहीं कराया था और बाहर बैठें ठगों ने पॉलिसी को रिन्युअल कराने के नाम से उनके बैंक खाते से 20 लाख रुपये उड़ा दिया है। वहीं जैसे ही बैंक अफसर के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। 

इसके बाद साइबर ठग ने उनके खाते में 9 लाख वापस कर दिए लेकिन अब भी 11 लाख रुपये से अधिक रकम वापस करने में आनाकानी कर रहे है। इधर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच तेज कर दी गई है।

पुलिस ठग के लोकेशन को कर रही ट्रेस

पुलिस ठग के लोकेशन को ट्रेस करने में लगी हुई है, वही इस मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी जगदलपुर ने बताया कि बैंक अफसर की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। बैंक अफसर के खाते से 2023 से लेकर 2025 अप्रैल तक अलग-अलग किश्तों में जमा लगभाग 20 लाख रुपये को उड़ा दिया गया था। अब इस मामले में ठग का लोकेशन उत्तरप्रदेश और दिल्ली में होना बताया जा रहा है, आरोपियों के मोबाइल को ट्रेस करने में टीम लगातार लगी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Similar News