बदमाशों के हौसले बुलंद : नकाबपोश युवक ने घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी को किया आग के हवाले, देखिए Exclusive video…

घर के पास खड़ी एक थार वाहन को नकाबपोश ने आग के हवाले कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Updated On 2024-11-27 12:18:00 IST
घर के पास खड़ी थार वाहन पर लगाई आग

सैयद वाजिद-मुंगेली। छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वहीं अपराध दर भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कहीं चाकूबाजी, कहीं कत्लेआम तो कहीं बदमाशों की करतूतें। प्रदेश में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगेली जिले का है। यहां पर एक नकाबपोश ने घर पर खड़ी थार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि, एक घर के बाहर थार खड़ी थी। तभी सामने से एक नकाबपोश आता है। वह इधर-उधर नजरें घुमाता है तो उसे आसपास कोई भी नजर नहीं आता। वह गाड़ी के दोनों टायर्स के पास पेट्रोल छिड़कता है और फिर माचिस से आग लगाकर वहां से चला जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 

Similar News