सनकी युवक पकड़ा गया : युवती पर बना रहा था शादी का दबाव, इनकार पर मारा चाकू

बिलासपुर जिले की पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-01-18 19:46:00 IST
आरोपी गिरफ्तार

संदीप करिहार- बिलासपुर। बिलासपुर जिले की पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम सनद कश्यप है। वह ग्राम चौरा सरकंडा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, एकतरफा प्यार के चक्कर में सनद ने एक युवती को शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर सनत ने बंगालीपारा में युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस रिमांड लेकर गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। 

दिनदहाड़े लड़कियों की गुंडागर्दी 

वहीं  बिलासपुर से युवतियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कुछ लड़कियां बीच सड़क में एक युवती की जमकर पिटाई कर रही हैं। मारपीट की घटना कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती के साथ हुई है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद से इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। 
 

Similar News