युवाओं में बढ़ रहा स्टंटबाजी का क्रेज : खुली जीप में लहरा रहे तलवार, देखिए Exclusive video…
अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड में स्कूली छात्र-छात्राओं का स्टंट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं खुली जीप में बेखौफ तलवार लहराते दिख रहे हैं।
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। इन दिनों युवाओं में स्टंटबाजी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। युवा लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा जिले के अंबिकापुर का है। जहां अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड में स्कूली छात्र-छात्राओं का स्टंट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं खुली जीप में बेखौफ तलवार लहराते दिख रहे हैं।
<blockquote class="twitter-tweetmedia-data-max-data-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">अंबिकापुर में खुली जीप में तलवार लहरा रहे छात्र-छात्राएं.<br>खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए इस link पर Click करें..👇<a href="https://t.co/ZleD1e4DW3">https://t.co/ZleD1e4DW3</a><a href="https://twitter.com/CG_Police?ref_src=twsrc^tfw">@CG_Police</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Chhattisgarh?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#Chhattisgarh</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/stuntdriving?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#stuntdriving</a> <a href="https://t.co/FwZiH77mJB">pic.twitter.com/FwZiH77mJB</a></p>— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) <a href="https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1759829364391207402?ref_src=twsrc^tfw">February 20, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>
निजी स्कूल के छात्रों ने किया खतरनाक स्टंट
वहीं सोमवार को अंबिकापुर में ही निजी स्कूल के छात्रों ने खतरनाक स्टंट किया। सभी छात्र फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे। छात्रों ने शहर के भीड़-भाड़ वाले सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी। स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चलती बाइक पर स्टंट कर रहे युवक पर की कार्रवाई
इधर दुर्ग जिले में एक युवक चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग पुलिस ने युवक पर चालानी कार्रवाई कर उसकी बाइक जब्त कर ली।