कोर्ट का आदेश : लुटेरी दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने की पुलिस ने एक महिला तथा उसकी मां के खिलाफ ठगी तथा ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज किया है।

Updated On 2025-03-30 11:06:00 IST
Court order

रायपुर। कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने की पुलिस ने एक महिला तथा उसकी मां के खिलाफ ठगी तथा ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज किया है। जिस महिला और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उस महिला पर आरोप है कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर कई लोगों के साथ बगैर तलाक लिए  शादी की और पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती की मांग की। बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजली तथा उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की कोर्ट में परिवाद दायर किया था। 

डाकेश्वर ने कोर्ट में बताया कि,  उसने पूजा के साथ शादी की थी। शादी के  बाद डाकेश्वर की पत्नी ज्यादातर समय अपने मायका में रहती थी। साथ ही पूजा डाकेश्वर के साथ रहने से बचती थी। इस पर डाकेश्वर को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की। दूसरे से पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की।

 दूसरे से संपर्क होने पर मिली जानकारी 

डाकेश्वर अपनी पत्नी तथा सास के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा था, इस दौरान डाकेश्वर की मुलाकात पुरुषत्तम देवांगन से हुई। पुरुषोत्तम ने डाकेश्वर को बताया कि पूजा के साथ उसकी शादी 15 जनवरी 2016 को संजयनगर आर्यसमाज मंदिर में हुई है। प्रमाण के रूप में पुरुषोत्तम ने डाकेश्वर को मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। इसी दौरान पूजा की करीब आधा दर्जन और लोगों के साथ शादी होने की जानकारी मिली। पूजा ने जिन लोगों के साथ शादी की थी, उन लोगों के साथ उसका तालाक भी नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें...हाईकोर्ट का आदेश : 2621 डीएलएड वालों को मिलेगी नौकरी, एक अप्रैल से पहले पूरी करनी होगी भर्ती प्रक्रिया

लॉकर में रखे जेवर मां को दे दिए 

पूजा के साथ शादी करने के बाद डाकेश्वर ने अपनी मां के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लॉकर में सुरक्षित रख दिए। पूजा ने मौका देख बैंक के लॉकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिए। साथ ही पूजा डाकेश्वर से औरपूजा डाकेश्वर से और पैसों की मांग करने लगी। पैसा नहीं देने पर पूजा तथा उसकी मां डाकेश्वर को झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने लगी। डाकेश्वर के अनुसार पूजा ने पूर्व में जिन लोगों से शादी की थी, उन लोगों के साथ पूजा और उसकी मां ब्लैकमेल कर उगाही कर रही थीं।

Similar News