कांग्रेस प्रभारी सचिव पहुंची रायपुर : महिला उत्पीड़न को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ पहुंची राज्य कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की महिला उत्पीडन में बीजेपी नेता के रिश्तेदार शामिल है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-15 11:54:00 IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग 40वें महिला कांग्रेस स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंची है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की महिला उत्पीड़न के मामलों में बीजेपी नेता के रिश्तेदार शामिल है। लेकिन राज्य सरकार उन पर एक्शन लेने के बजाए उन्हें बचा रही है।

दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर रायपुर आई है।  इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा के नेता उनके बेटे और रिश्तेदार हर जगह महिला उत्पीड़न के केस में इंवॉल्व है। बीजेपी की सरकार उनको प्रोटेक्शन दे रही है। कांग्रेस पार्टी से मैं 32 सालो से जुड़ी हुई हूं कहीं न कहीं मनमुटाव होता है। 

इसे भी पढ़ें...ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट : दो आरोपियों की हुई पहचान, कई राज्यों में तलाश कर रही पुलिस 

महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार 

जरिता लैतफलांग ने महिलाओं पर हो रहे आत्याचार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं के साथ घटना बढ़ी है। दु: ख की बात है की मां दंतेश्वरी पावन धरती पर 600 से ऊपर बलात्कार की घटना हो चुकी है। सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। एक महिला होने के नाते मुझे लगता है कि सरकार को जो कार्रवाई करनी चाहिए।

Similar News