राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत : पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर विधायक सुशांत शुक्ला पहुंचे पुलिस के पास

कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है। सार्वजनिक सभा में पीएम मोदी के खिलाफ टिप्‍पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

Updated On 2024-02-17 16:45:00 IST
राहुल गांधी-सुशांत शुक्ला

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सरकंडा (बिलासपुर) थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत बेलतरा सीट से विधायक सुशांत शुक्‍ला ने की है। इसमें विधायक शुक्‍ला ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिगत, भ्रामक और असत्य टिप्‍पणी करने का आरोप लगाया है।

अपने आवेदन में विधायक शुक्‍ला ने लिखा है कि, 8 फरवरी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है। उनकी जाति के बारे में भ्रम फैलाया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने  सार्वजनिक रूप से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के संबंध में यह कहा गया है कि वह हिंसा और नफरत की राजनीति करती है।

प्रधानमंत्री और देश की सबसे बड़ी पार्टी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

उनका कहना है कि, राहुल गांधी प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे बयान देकर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी के लिए इस तरह की टिप्पणी करना भारतीय दंड विधान के तहत यह अपराध है। इसलिए राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करने की मांग की जा रही है।  

राहुल ने पीएम मोदी को बताया था कागजी ओबीसी

बता दें कि, राहुल गांधी ने रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी को कागजी ओबीसी बताया था। कहा था कि, मोदी का जन्‍म ओबीसी परिवार में नहीं हुआ था। वर्ष 2000 में भाजपा की सरकार ने मोदी (तेली) को ओबीसी में शामिल किया था।

Similar News