सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार : छत से टपकता पानी, बिजली के तार खुले और अंधेरे में काम करते हैं स्वास्थ्यकर्मी

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है।

Updated On 2024-07-28 17:17:00 IST
मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर काम करते हुए स्वास्थ्यकर्मी

पंकज सिंह भदौरिया-दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है। छत से पानी टपक रहा है। फर्श पर पानी बिखर गया है। वहां पर रखे कीमती मशीनों में भी पानी भर गया है, जिससे वे खराब हो रही हैं। 

ऐसी बदहाली में इलाज कराने पहुंचे मरीजों पर और ज्यादा बीमार होने का खतरा बना हुआ है। वहीं बिजली के खुले हुए तारों को देखने से लगता है कि, कभी भी पानी की वजह से करंट जमीन पर उतर सकता है। रात के समय तो स्थिति और भयानक हो जाती है। अगर किसी कारण बिजली की सप्लाई बाधित होती है तो उसके बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां के स्वास्थ्यकर्मी और मरीज दोनों ही अपने मोबाइल का फ्लैस लाइट जला कर ही काम करते हैं।
 

Similar News