सहकारी संघ की 19वीं वार्षिक बैठक : सहकारिता की मजबूती के लिए कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी 

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्या. की 19वीं वार्षिक बैठक में प्रदेश की सहकारिता को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

Updated On 2024-12-31 14:39:00 IST
सहकारी संघ की 19वीं वार्षिक बैठक संपन्न हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्या. की 19वीं वार्षिक बैठक संपन्न हुई । इस दौरान प्रदेश की सहकारिता को मजबूत करने के लिए निर्णय लिया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट और प्रस्तुत कार्य योजना की कार्यावली को स्वीकृति दी गई। साथ ही राज्य संघ द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट, आय-व्यय पत्रक स्वीकृति मिली।

आमसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक लेखा विवरणी और अंकेक्षित ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदित किया गया। इस दौरान अपर आयुक्त सहकारिता एच के दोषी ने कहा कि, संघ ने अपने उद्देश्य के अनुरूप शिक्षा-प्रशिक्षण की अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। जिसके कारण हजारों लोगों नेकई विषयों में शार्ट टर्म प्रशिक्षण का लाभ लिया है। 

इसे भी पढ़ें....नकली पनीर से सावधान : बीरगांव में मिली फैक्ट्री 2500 किलो जब्त

हजारों लोगों ने लिए शार्ट टर्म डिप्लोमा का लाभ 

16 सप्ताह का डिप्लोमा इन कोऑपरेटिव मैनेजमेंट आनलाइन कोर्स भी संघ ने चलाया। पिछले साल शार्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्स से कुल 4 हजार 760 लोग लाभान्वित हुए हैं। आमसभा में प्रतिनिधियों ने अपना सुझाव भी साझा दिया। जिसके बाद संघ की ओर से प्रकाशित सहकारी समाचार को सभी जिला पंचायतों में भेजने का निर्णय लिया गया। जिसका उद्देश्य सभी सहकारी संस्थाओं में वितरित करने और सहकारिता को गांव-गांव तक पहुंचाना है। 

ये हुए शामिल 

वार्षिक बैठक में अपर आयुक्त सहकारिता एच के दोषी, संयुक्त आयुक्त डीपी टावरी, भूपेंद्र ठाकुर, पीके भारती, लखन लाल साहू, संदीप श्रीवास्तव, हरीश तिवारी, मंजूषा तिवारी, स्नेहलता साव, पीके सांडिल्य, एनआरके चन्द्रवंशी,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी ध्रुव शामिल हुए। 

Similar News