दो जिलों के दौरे पर सीएम साय : बस्तर में मुरिया दरबार और राजनांदगांव में कवि सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

सीएम विष्णुदेव साय आज बस्तर और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Updated On 2024-10-15 09:53:00 IST
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज बस्तर और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। जगदलपुर में मुरिया दरबार और राजनांदगांव में कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। जगदलपुर में सीएम साय दसराहा पसरा परिसर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री साय 11.55 बजे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। 12.20 बजे सिरहासार भवन में मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शाम 4 बजे पहुंचेंगे राजनांदगांव

इसके बाद दोपहर 1.40 बजे बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 2.35 बजे बस्तर क्लब में मांझी चालकियों के साथ भोजन करेंगे। दोपहर 3.10 बजे जगदलपुर से रवाना होकर शाम 4.10 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में उत्कृष्ट खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। शाम 7.15 बजे सीएम साय डॉ. रमन सिंह से स्पीकर हाउस में मुलाकात करेंगे। रात 8.30 कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। रात 10 बजे राजनादगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 

 

Similar News

NCERT टीम ने सुकमा में साक्षरता केंद्रों का किया दौरा: कलेक्टर-CEO के प्रयासों की सराहना की, विशेष कार्ययोजना बनाने पर हुई चर्चा

जंबूरी का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर खण्डेलवाल: बोले- छत्तीसगढ़ ने एक महीने के भीतर की बेहतरीन व्यवस्था

शंकर नगर विद्या मंदिर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम: छात्रों को ड्रग्स के नुकसान और क़ानूनी प्रावधानों के बारे में दी जानकारी

ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास 'प्रत्याघात' का लोकार्पण: नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में समारोह, चित्रा मुदगल होंगी मुख्य अतिथि