NITI- STATE वर्कशॉप : महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के साथ कौशल विकास के लिए हुआ MOU, सीएम बोले-कौशल विकास आज की जरूरत

रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल रहे।

By :  Ck Shukla
By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-02 14:08:00 IST
कार्यक्रम में सीएम साय को समृति चिन्ह भेंट करते हुए महिंद्रा एण्ड महिन्द्रा के अफसर प्रफुल्ल पांडेय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार 2 मई को  NITI- STATE वर्कशॉप के आयोजन में शामिल हुए। यहां रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के अलग-अलग जगहों से यहां कई युवा पहुंचे। 

इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग लेकर प्लेसमेंट पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। आज मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कई युवाओं को रोजगार मिल रहा है। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय NITI- STATE वर्कशॉप के आयोजन में शामिल हुए

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा और छग कौशल विभाग के बीच MOU

 

इस कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा और छग कौशल विभाग के बीच MOU हुआ और नांदी फाउंडेशन के साथ भी MOU हुआ। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग और नैसकॉम के बीच MOU (Memorandum Of Understanding) हुआ। 

आज के समय में सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है - सीएम साय

सीएम साय ने कहा की आज के समय में ऐसे वर्कशॉप की आवश्यकता है। जिससे कार्यशाला महिला,युवा और ट्राइबल को फोकस करके रखा जाए। आज के समय में सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देकर सशक्त बना रहे है यह कार्यशाला बहुत सार्थक है। यह बहुत खुशी की बात है की प्रदेश के युवाओं को ट्रैक्टर बनाने का प्रशिक्षण मिल सकेगा। ट्राइबल क्षेत्रों में अनेक फॉरेस्ट प्रोड्यूस है, इन सब में स्किलिंग करके ट्राइबल क्षेत्रों के युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा स्किलिंग के साथ बैंकों से लोन मिले इसकी भी चिंता करेंगे। Full Viewडिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रहे मौजूद 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा की सीएम साय विभिन्न आयामों से छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा रहे है। 70 लाख युवाओं को कौशल के क्षेत्र में उन्नत कर रहे है, यह सब छग़ कौशल विकास प्राधिकरण के जरिए हो रहा है। बड़ी कंपनियों की यूनिट्स भी छत्तीसगढ़ में हो यह प्रयास जारी है। इन यूनिटस में छग के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा, टेक्निकल एजुकेशन के क्षेत्र में भी छ्त्तीसगढ़ आज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ हब शुरू किया जा रहा है, इसी महीने से ही औपचारिक उद्घाटन होगा, इनोवेटिव काम करने वालों को प्लेटफार्म  मिलेगा, साथ ही आने वाले समय में बस्तर के पुलिस कैंप कौशल उन्नयन के केंद्र होंगे। साथ ही कहा की पुलिस कैंप ज्यादा समय के लिए नहीं है, जल्द ही बस्तर पूरी तरह नक्सलमुक्त होगा।

Similar News