जैन राज्य नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष भी होंगे : मुख्य सचिव को सरकार ने सौंपा अतिरिक्‍त प्रभार 

छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-06-29 15:19:00 IST
आईएएस अमिताभ जैन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सचिव आईएएस अमिताभ जैन को उपाध्यक्ष राज्य नीति आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 1989 बैच के IAS अफसर श्री जैन मुख्य सचिव के दायित्व पर पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। यह दायित्व उन्हें अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

पूर्व सीएस अजय सिंह बनाए गए हैं निर्वाचन आयुक्‍त 

उल्लेखनीय है कि, नीति आयोग अध्‍यक्ष रहे पूर्व सीएस अजय सिंह को राज्‍य सरकार ने राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की जिम्‍मेदारी सौंपी है। इसकी वजह से आयोग में उपाध्‍यक्ष का पद खाली हो गया था।

रिकार्ड बना सकते हैं जैन

तेजतर्रार IAS अफसर माने जाने वाले अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव हैं। अमिताभ जैन 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अफसर रहे, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। बतौर मुख्य सचिव सबसे लंबा समय तक रहने का रिकार्ड अमिताभ जैन बना सकते हैं।

Similar News