चल पड़ी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म : 'टीना-टप्पर' की कहानी दर्शकों को कर रही प्रभावित, सिनेमाघर हाउस फुल 

यूं तो छत्तीसगढ़िया फिल्म इंडस्ट्री में हर साल दर्जनों फिल्में बनती हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही फिल्में दर्शकों को प्रभावित कर पाती हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-01-27 19:46:00 IST
छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म टीना-टप्पर हाउसफुल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ी कॉमेडी से भरपूर संदेशप्रद पारिवारिक फिल्म टीना-टप्पर शुक्रवार 24 जनवरी को प्रदेशभर के 67 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की गई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में फिल्म हाउसफुल रही।

कक्षा दसवीं के टॉपर के एक मामूली होटल में काम करने और संपन्न परिवार की टीना से उसकी प्रेम कहानी के साथ ही फिल्म में अमलेश नागेश की कॉमेडी का देशी तड़का दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी की सराहना की। दर्शकों ने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। वहीं इस फिल्म से सीख मिलती है कि कोई भी काम छोटा  या बड़ा नहीं होता है। फिल्म की कहानी में नायक दसवीं के टॉपर होने के बाद भी होटल में काम करता है। इस फिल्म की कहानी में कई संदेश है। 

नागपुर में भी फिल्म की धूम

फिल्म टीना-टप्पर छत्तीसगढ़ के 67 सिनेमाघरों के अलावा नागपुर के जयश्री टॉकिज में भी प्रदर्शित की गई है। नागपुर में भी इस फिल्म को दर्शकों की सराहना मिल रही है।

आसपास क्षेत्र से पहुंच रहे दर्शक

फिल्म टीना-टप्पर की कहानी और इसके फिल्मांकन को लेकर दर्शकों के बीच फिल्म की चर्चा होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों दर्शक फिल्म टीना-टप्पर देखने पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई बड़े सेंटर रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, धमतरी, जगदलपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर जैसे क्षेत्र में भी फिल्म थियेटर में हाउसफुल चल रही है।

Similar News