छत्तीसगढ़ दौरा : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दो दिवसीय दौरे पर, सीआईएसएफ के राइजिंग डे में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। 11 मार्च को वे रात 8 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे भिलाई जाएंगे और उतई के सीआईएसएफ कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-03-10 19:37:00 IST
रायपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। 11 मार्च को वे रात 8 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे भिलाई जाएंगे और उतई के सीआईएसएफ कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे। जहां 12 मार्च को वे सीआईएसएफ के राइजिंग डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे जवानों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के बाद शाम को रायपुर लौटेंगे और वहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल 11 मार्च को राजधानी रायपुर आएंगे। जहां दोपहर दो बजे वे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।