छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन : सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष तैयार, लगाए जाएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष आक्रामक रहेगा।

Updated On 2024-12-16 11:28:00 IST
छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष आक्रामक रहेगा। पहले दिन धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है। आज सभा में दिवंगत नेताओं के निधन का भी उल्लेख किया जाएगा। 

इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। जुलाई 2024 सत्र के प्रश्नों के अपूर्ण उत्तरों के पूर्ण उत्तरों के संकलन को पटल पर रखा जाएगा। 

पहले दिन ही लगाए गए हैं दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं। विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा, अंबिका मरकाम प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत प्रदेश में बारदाना खरीदी में अनियमितता को लेकर खाद्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट को भी पेश किया जाएगा। 
 

Similar News