पीएम मोदी से मिले डॉ रमन : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण 

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है।

Updated On 2025-01-19 10:54:00 IST
पीएम मोदी को डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी की छायाचित्र भेंट करते हुए डॉ रमन सिंह

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ आगमन का न्योता दिया है। साथ ही राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्व विषयों पर चर्चा हुई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को माता बम्लेश्वरी का छायाचित्र भेंट किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है।

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी का छायाचित्र भेंट किया। साथ ही कई महत्वपूर्व विषयों पर चर्चा भी की। वहीं डॉ रमन ने इस दौरान पीएम को छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष की जानकारी भी दी।

राज्य रजत जयंती समारोह में आने का दिया न्योता

रजत जयंती समारोह में शामिल होने का दिया न्योता 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इस दौरान प्रदेश से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने संवाद किया।

Similar News