ABVP vs NSUI: पोस्टर फाड़ने के विवाद में चले लात-घूंसे, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में मंगलवार को ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल हुआ। दोनों ही पक्ष के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गालियां देते हुए जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-06 19:54:00 IST
आपस में धक्का- मुक्की करते दोनों पक्षों के कार्यकर्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में मंगलवार को ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल हुआ। दोनों ही पक्ष कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गालियां देते हुए जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उनसे भी जमकर धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी कार्यकर्ताओं ने पीटा। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि सारा विवाद पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस समय कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में छात्र संगठनों ने कार्यकर्ता बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कॉलेज परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। नए छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दोनों संगठन की ओर से तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि, कॉलेज परिसर में लगे एक छात्र संगठन के पोस्टर को मंगलवार दोपहर किसी ने फाड़कर फेंक दिया गया। इसका वीडियो बनाकर शेयर भी किया गया। 

पुलिसकर्मियों के साथ की गई मारपीट 

वीडियो वायरल होते ही बड़ी संख्या में दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। जिसके बाद दोनों ओर से ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में पहले तो बहस होती रही। इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजूद थी। लेकिन विवाद बढ़ा और कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है। हालांकि दोनों ही छात्र संगठन में से किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की है।

Similar News