CGPSC राज्य सेवा परीक्षा : परीक्षा का दूसरा दिन, 5 केंद्रों में एग्जाम जारी
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा आज दूसरा दिन है। यह परीक्षा 24 जून से 27 जून तक आयोजित की जाएगी।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-06-25 10:20:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा आज दूसरा दिन है। यह परीक्षा 24 जून से 27 जून तक आयोजित की जाएगी। आज पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी।
पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।
242 पदों पर होगी भर्ती
मुख्य परीक्षा में 242 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 3597 अभियर्थी शामिल होंगे। रायपुर में 918 परीक्षार्थियों के लिए तीन केंद्र बनाया गया है। जे आर दानी शासकीय विद्यालय केंद्र में 300 अभियार्थियों का केंद्र बनाया गया है। वहीं इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी।