पुलिस को मिली बड़ी सफलता : केशकाल क्षेत्र में 10 किलो का जिंदा IED बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में कहां कब कोई बम फट जाए कहा नहीं जा सकता। सुरक्षाबलों के लिए भी ये बम बड़े खतरे के रूप में जमीन पर दबे हुए हैं।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-07-03 18:54:00 IST
कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ में कोंडागांव और कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। केशकाल क्षेत्र के ईरागांव थाना क्षेत्र के कोटकोड़ो, तमोरा के पास 10 किलो का जिंदा IED बरामद किया है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता : केशकाल क्षेत्र में 10 किलो का जिंदा IED बरामद. @CG_Police #Chhattisgarh #naxalattack #IED pic.twitter.com/zD06dAGGdU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 3, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस फोर्स एवं बम डिस्पोजल टीम ने उक्त IED को मौके पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि, पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए ईरागांव एवं कोटकोड़ो-तमोरा क्षेत्र के बीच IED लगाई गई थी। पुलिस बल की सूझबूझ और सतर्कता की वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।