अफसरों को क्रमोन्नति : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को क्रमोन्नति का आदेश जारी
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रदेश सरकार ने क्रमोन्नत कर उच्चे वेतन दिया है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-10-30 14:19:00 IST
रायपुर। प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान और कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति दी है।