CG Assembly Budget Session : डिप्टी सीएम शर्मा ने जवानों को दी बधाई, नेता प्रतिपक्ष बोले- बस्तर में आर्थिक गतिविधि बढ़ाने कौन उद्योगपति आएंगे

बीजापुर- दंतेवाड़ा सीमा में हुए मुठभेड़ में DRG जवानों को मिली सफलता पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बधाई दी। इस दौरान मामले में नेता प्रतिपक्ष तंज कसते हुए नजर आए। 

Updated On 2025-03-20 15:06:00 IST
जवानों की सफलता पर डिप्टी सीएम शर्मा ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराए हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने DRG जवानों को बधाई देते हुए दी है। वहीं मुठभेड़ को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत ने सवाल पूछते हुए कहा- कहते है बस्तर में आर्थिक गतिविधि बढ़ाने नक्सली को मार रहे हैं,आखिर कौन उद्योगपति आएंगे? 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए सभी 18 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मां भारती की सेवा करते एक जवान शहीद हुए हैं। यह जवानों की भुजाओं की ताकत है। मैं DRG के जवानों को बधाई देता हूं। ऑपरेशन लगातार जारी है आगे की स्थिति बताई जाएगी। 

भाजपा में शामिल होने का मिल रहा ऑफर- महंत 

मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा -अच्छी बात है बहुत तेजी से काम चल रहा है। कहते है बस्तर में आर्थिक गतिविधि बढ़ाने नक्सली को मार रहे हैं,आखिर कौन उद्योगपति आएंगे? इसके लिए रेड कॉर्पेट बिछा रहे हैं। आगे कहा- मेरे पास भी इस तरह की बात सामने आई है। अभी इसकी सच्चाई क्या है पता करूंगा फिर कुछ कहूंगा। किसी का नाम लेने का दबाव डाला जा रहा है। भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है। 

नक्सल फंडिंग मामले में बोले केदार कश्यप 

कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग मामले में मंत्री केदार कश्यप ने कहा- नक्सलियों को फंडिंग हुई होगी तो दुर्भाग्य जनक है। पूरी जानकारी आएगी तब कुछ कहना उचित होगा। किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाता। कवासी लखमा से जेल में मिलने कोई नहीं गया था। वहीं आगे उन्होंने कहा कि, पुलिस जवानों ने जबर्दस्त सफलता मिल रही है। हमारे जवानों के हौसले बुलंद हो रहे हैं संयुक्त प्रयासों से सफलता मिल रही है। 

Similar News