पहलगाम हमले पर फैलाई अफवाह : क्रिश्चियन फोरम नेता अरुण पन्नालाल पर केस दर्ज 

पहलगाम हमले में मृतकों के नाम की फेक लिस्ट को सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम नेता अरुण पन्नालाल के विरुद्ध केस दर्ज किया है। 

Updated On 2025-05-02 11:43:00 IST
क्रिश्चियन फोरम नेता अरुण पन्नालाल पर केस दर्ज

रायपुर। पहलगाम हमले में मृतकों के नाम की फेक लिस्ट को सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम नेता अरुण पन्नालाल के विरुद्ध केस दर्ज किया है। अरुण पन्नालाल द्वारा किए गए इस पोस्ट के बाद जमकर बवाल मचा था, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने पन्नालाल के निवास में अर्धनग्न होकर जमकर प्रदर्शन किया था, साथ ही इस मामले में आजाद चौक थाने में उनके खिलाफ शिकायत कर एफआईआर कराने की मांग की गई थी। बजरंग दल, विहिप आदि हिन्दू संगठनों ने एफआईआर नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी। सोशल मीडिया में गलत पोस्ट करने के शिकायत के आधार पर पुलिस ने अब क्रिश्चियन फोरम नेता के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

फेक लिस्ट में मुस्लिम समुदाय सहित कई लोगों के फर्जी नाम 

क्रिश्चियन फोरम नेता ने सोशल मीडिया में जो लिस्ट पोस्ट की थी, उसमें पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के नाम थे। यह लिस्ट पूरी तरह से फेक थी, क्योंकि इस लिस्ट में 15 मुस्लिम समुदाय के कई लोगों के अन्य कई ऐसे नाम थे, जिनकी इस हमले में मृत्यु ही नहीं हुई है। सोशल मीडिया में इस फेक लिस्ट के पोस्ट होने के बाद कई लोगों ने इस लिस्ट को सही मानते हुए इसे लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने कमेंट्स भी किए गए हैं, जिससे हिन्दूओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।

इन धाराओं के तहत किया गया केस दर्ज 

पुलिस ने इस मामले में धार्मिकभावनाएं आहत करने और अफवाह फैलाने समेत सोशल मीडिया में गलत कंटेंट वायरल करने की धारा 196,299, 353-2 बीएनएस के तहत क्रिश्चियन फोरम नेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Similar News