नशे के खिलाफ अभियान : डेढ़ करोड़ की नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार

शहर में इन दिनों नशा से लड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को और खास कर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहा है।

Updated On 2024-01-17 11:34:00 IST
पुलिस ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान

भिलाई। लंबे समय से नशे का बड़ा कारोबार करने वाले एक युवक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक दुर्ग जिले सहित कई प्रदेशों में नशे की दवाई की सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। खुलासा करते हुए एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने बताया कि अल्प्राजोलम ट्रामाडोल टेबलेट और बायोकफ सिरप के साथ मकान नंबर 53 तिरुपति विहार देवपुरा जिला बूंदी राजस्थान निवासी अंकुश पॉलीवाल (35) को गिरफ्तार किया है। नशे की दवाओं की कीमत 1 करोड़ 60 लाख 44 हजार रुपए आंकी गई है। इसमें अल्प्राजोलम 1890 नग बाक्स, ट्रामाडोल टेबलेट 320 बाक्स और बायोकफ सिरप 80 कार्टून जब्त किया गया है। आरोपी अंकुश पॉलीवाल लंबे समय से राजस्थान से नशे का दवा का सप्लाई करता था।

नशा के कारोबारी को पकड़ने के लिए एसएसपी स्पेशल पुलिस की टीम बनाई थी। अंकुश पालीवाल विभिन्न राज्यों समेत देश और विदेशों में भी नशीली दवाओं का सप्लाई करता आया है। आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को मंगाकर ऑनलाइन कंपनी इंडिया मार्ट में वाइरस मेडिकोस के नाम से देशभर में अवैध रूप से सप्लाई करता आया है। आरोपी अंकुश को पकड़ने के पहले पुलिस ने शंकर नगर निवासी भाई वैभव खंडेलवाल, बहन आकांक्षा खंडेलवाल को पकड़ा था। उसके पास से भी नशे का सामान बरामद किया था। दोनों से पूछताछ करने के बाद ही राजस्थान के अंकुश के बारे में जानकारी मिली थी। इस दौरान एएसपी अभिषेक झा, प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पाण्डेय, सीएसपी आशीष बंछोर, मणीशंकर चंद्रा, जेवरा सिरसा प्रभारी चेतन चंद्राकर आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति