आरक्षकों की दबंगई : दुकान संचालक से की मारपीट, SP ने किया लाइन अटैच 

देर रात तक दुकान खुला रखने पर आरक्षकों ने संचालक से मारपीट की। शिकायत के बाद एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया। 

Updated On 2024-01-31 18:21:00 IST
मारपीट करते आरक्षक

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पान दुकान संचालक से मारपीट करने वाले दो आरक्षकों पर एसपी ने एक्शन लिया है। आरक्षक विजेंद्र ठाकुर और दीपक श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया गया है। दोनों आरक्षक रतनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि, देर रात पेट्रोलिंग के दौरान दुकान बंद कराने को लेकर दोनों आरक्षकों ने अपशब्द कह मारपीट की थी। 

मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर के भीम चौक में नंदकिशोर बहादुर साहू का पान ठेला है। शिकायत मिली थी कि, यह दुकान देर रात तक खुली रहती है। इसपर दुकानदार को समय से दुकान बंद करने की समझाइश दी गई थी। सोमवार की रात भी देर रात तक दुकान खुला रखने पर आरक्षक विजेंद्र ठाकुर और दीपक श्रीवास वहां पहुंचे और दुकान बंद करने को लेकर संचालक नंदकिशोर से अपशब्द कहने लगे। साथ ही उन्होंने मारपीट भी की। 

शिकायत के बाद एसपी ने लिया एक्शन 
पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षकों की दबंगई का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। उसे लेकर पीड़ित संचालक ने एसपी संतोष सिंह से शिकायत की। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

Tags:    

Similar News