बजट सत्र का आज 11वां दिन: खाद्य, महिला और बाल विकास पर उठेंगे सवाल, नगर निगम में एजेंसियों को भुगतान पर होगा ध्यानाकर्षण

बजट सत्र का आज 11वां दिन है। सदन में खाद्य, महिला और बाल विकास विभाग पर सवाल किए जाएंगे।

Updated On 2024-02-20 10:40:00 IST
बजट सत्र का आज 11वां दिन

रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन है। सदन में खाद्य, महिला और बाल विकास विभाग पर सवाल किए जाएंगे। वहीं दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव नगर निगम में गलत ढंग से एजेंसियों को भुगतान पर ध्यानाकर्षण का मुद्दा उठाएंगे। इसके अलावा पूर्व विधायक संगीता सिन्हा नियम विरुद्ध राइस मिल निर्माण की अनुमति का मुद्दा उठाएंगी। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 

विधानसभा बजट सत्र का दसवां दिन काफी दिलचस्प रहा था। क्योंकि सदन में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा का मुद्दा गरमाएगा था। ध्यानाकर्षण की बात की जाए तो पथरिया बैराज में काम बंद होने का मुद्दा गूंजा था। यह मुद्दा BJP विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया था। इसके अलावा बिना कैप कवर कोयला ढुलाई पर भी ध्यानाकर्षण किया गया था। इसके अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा और दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर की गई थी। वहीं BJP विधायक अजय चंद्राकर ने अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया था। इसके साथ ही संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने को लेकर अशासकीय संकल्प किया गया था।

Similar News

छत्तीसगढ़ में होंगे IPL के दो मैच: RCB के CEO मिले सीएम साय से, होम ग्राऊंड बनाने रखा प्रस्ताव

अकलवारा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन: आचार्य चतुर्वेदी बोले- कर्मों के अनुसार भुगतना पड़ता है परिणाम