छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से, ओपी चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट

छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने अब तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बजट के बाद विधानसभा के बजट सत्र का भी ऐलान कर दिया गया है।

Updated On 2024-01-04 19:09:00 IST
विधान सभा भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बजट सत्र सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। अधिसूचना के मुताबिक, इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य किए जायेंगे। सत्र में ओपी चौधरी अपना पहला बजट करेंगे। 

 

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक बुधवार की शाम हुई थी। बैठक में कैबिनेट ने सीजीपीएससी में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि, सीजी पीएससी की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्‍य आईएएस, आईपीएस अफसरों और नेताओं के रिश्‍तेदारों के चयन का आरोप लगा है। यह मामल हाईकोर्ट के विचाराधीन है। राज्‍य में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएससी की भर्ती में घोटला बड़ा मुद्दा बना था। भाजपा ने सत्‍ता में आने पर इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद से युवा जांच की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए - 

1. राज्य के युवाओं के हित में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2021 के संबंध में प्राप्त अनियमितताओं की शिकायतों के परिपेक्ष्य में विस्तृत जाँच हेतु केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को प्रकरण प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत 12 विभागों के 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई है।
 
2. मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिपरिषद के इस निर्णय से राज्य शासन द्वारा किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदी का वायदा पूरा हो गया है। गौरतलब है कि धान खरीदी का यह वायदा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गारंटी में भी शामिल रहा है।
 
3. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें  आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया है, इससे राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवार लाभन्वित होंगे और उन्हें आगामी 5 सालों तक राशन दुकानों से निःशुल्क चावल मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत जारी राशन कार्डों में जनवरी-2024 से आगामी 5 सालों तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम-2012 के तहत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का फैसला लिया गया है।

Tags:    

Similar News