रिश्वतखोरों पर कार्रवाई : मनेन्द्रगढ़ में लेखापाल और अंबिकापुर में पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए 

छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनेन्द्रगढ़ में लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया वहीं अंबिकापुर में पटवारी को रिश्वत लेते दबोचा। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-20 17:43:00 IST
रिश्वत लेते हुए लेखापाल गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले के जनपद पंचायत लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लालपुर पंचायत के सरपंच से निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि निकालने के लिए 20 हजार कमीशन की मांग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें...सरकारी किताबें मिली रद्दी में : बेच दी गईं 40 हजार पुस्तकें

एसीबी की टीम ने की कार्यवाही

अंबिकापुर जिले के भिट्ठीकला में पटवारी के रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसीबी  की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी को रिश्वत लेते हुए  एसीबी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। फौती चढ़ाने के नाम पर पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे ने  5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मामले में एसीबी ने धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।

 

Similar News