ऊपरवालों के नाम पर रिश्वतखोरी : बाबू कहता है- साहब लोग मांगते हैं, वरना मैं नहीं लेता पैसे
छत्तीसगढ़ के सरकार दफ्तरों में रिश्वतखोरी के वीडियो तो आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको रिश्वतखोरी के जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, वह अनूठा है। रिश्वतखोर पैसे लेने का कारण बता रहा है।
कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव तहसील कार्यालय में एक बाबू का खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में बाबू रिश्वत लेने का कारण भी बताता हुआ सुनाई दे रहा है।
रिश्वत लेते हुए बाबू प्रार्थी से कहता है कि, ऊपर वाले साहब लोग डिमांड करते हैं, इसलिए पैसा लेना पड़ता है, वरना मैं तो ऐसे ही कर देता काम। बाबू के रिश्वतखोरी से परेशान किसान ने बाबू का पैसा लेते वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है। अधिकार अभिलेख निकालने के नाम पर रकम ली गई है। बताया जा रहा है कि, बाबू का नाम अर्जुन नेताम है।
छत्तीसगढ़ के फरसगांव तहसील कार्यालय में एक बाबू का खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया...इस वीडियो में बाबू रिश्वत लेने का कारण भी बताता हुआ सुनाई दे रहा है. @KondagaonDist #Chhattisgarh #Bribe pic.twitter.com/Tsf7k26DLA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 18, 2024
भू अधिकार अभिलेख देने के नाम पर मांगी रिश्वत
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अर्जुन नेताम किसान से भू अधिकार अभिलेख निकालने के नाम पर रकम रिश्वत ले रहा है। बाबू ने विडियो में कहा कि, साहब लोग डिमांड करते हैं इसीलिए लेना पड़ रहा है। हालांकि यह वीडियो कई दिनों पुराना बताया जा रहा है।