निकाय और पंचायत चुनाव : मतदान के लिए 3 दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव में मतदान वाले दिन अवकाश की घोषणा की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर जानकारी दी है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-01-31 16:18:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ निकाय-पंचायत चुनाव में मतदान वाले दिन छुट्टी रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश रखा गया है। जिसमें 11, 17 और 20 फ़रवरी दिन सोमवार को अवकाश रहेगा।
इसके साथ यह भी लिखा है कि, कि 23 फरवरी को भी मतदान संपन्न कराया जाएगा। हालांकि इस दिन रविवार है इस कारण अलग से अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।