बीजेपी सांसद को आया धमकी भरा कॉल : दो दिन के अंदर उठाने की कही बात, सांसद ने एसपी से की शिकायत 

छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद संतोष पांडे को पाकिस्तान से धमकी मिली है। दो दिन के अंदर उन्हें उठाने की धमकी मिली है। सांसद पांडे ने एसपी और रायपुर में डीजीपी से शिकायत की है। 

Updated On 2024-02-23 11:37:00 IST
बीजेपी सांसद संतोष पांडे

अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद संतोष पांडे को पाकिस्तान से धमकी मिली है। उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया है। सांसद के बेटे ने कॉल रिसीव किया। धमकी देने वाले ने कहा कि, तुम्हारे मम्मी और पापा कहां हैं, हम दो दिन के अंदर तुम्हारे पापा को उठा लेंगे। इसके बाद सांसद ने मामले की शिकायत कवर्धा एसपी और रायपुर में डीजीपी से की है। 

 

मिली जानकारी के अनुसार, सांसद संतोष पांडे की पत्नी के नंबर पर व्हाट्सएप्प पर कॉल आया। कॉल उनके बेटे ने उठाया था। तब शख्स ने दो दिन के अंदर सांसद को उठाने धमकी दी। सांसद संतोष पांडे ने बताया कि, चेक करने पर नंबर पाकिस्तान का दिखा रहा है। आरोपी की भाषा शैली भी उर्दू थी। 

नक्सलियों ने की थी परेशान की कोशिश

लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में इस तरह का धमकी भरा कॉल आना पूरे देश में दहशत फैला रहा है। हालांकि, सांसद पांडे ने मामले की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले नक्सलियों ने भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की थी। 

Similar News