भाजपा- कांग्रेस की रैली में बवाल : आपस में भिड़े कार्यकर्ता, बैनर पोस्टर तक फाड़ डाले

बिलासपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा- कांग्रेस की रैली में कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। दोनों पार्टी के लोगों ने धक्का- मुक्की करते हुए बैनर पोस्टर तक फाड़ दिए।

Updated On 2025-02-10 11:28:00 IST
रैली के दौरान आपस में भिड़े भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ता

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा- कांग्रेस की रैली के दौरान जमकर बवाल हो गया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान रिक्शा में लगे एक दूसरे के बैनर पोस्टर तक फाड़ डाले। नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रचार- प्रसार के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त टकराव हुआ।

मगरपारा में भाजपा-कांग्रेस की रैली में यह बवाल हुआ था। कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की, झूमाझपटी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

Similar News