भाजपा प्रत्याशी का नामांकन अटका : कांग्रेस उम्मीदवार ने जाति प्रमाण पत्र पर जताई आपत्ति, निर्वाचन आयोग ने 5 बजे तक का दिया समय 

बिलासपुर नगर निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी के नामांकन के दौरान उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर निर्वाचन आयोग ने आपत्ति जताई है। शाम 5 बजे तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-01-29 15:08:00 IST
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन अटका

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी के नामांकन में रोड़ा आ गया है। निर्वाचन आयोग ने  उन्हें शाम 5 बजे तक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने पूजा विधानी के जाति पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है। 

वहीं दुर्ग से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो  सकता है। दरअसल, भाजपा के उम्मीदवार अजीत वैध के नामांकन में त्रुटि आ गई है। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए अंतिम बार मौका दिया है। 

10 नगर निगमों में होगा बीजेपी का सम्मेलन 

नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी का सम्मेलन होगा। सम्मेलन में सीएम और मंत्री शामिल होंगे। इसके जरिए पर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों को भी जुटाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी आम सभाएँ होंगी। मंत्री, विधायक, संगठन के शीर्ष नेता सभाओं को सम्बोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें....भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार : रायपुर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप

3 फरवरी के बाद जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

वहीं रायपुर निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 3 फरवरी के बाद बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होगा। कल सुझाव के लिए आखरी तारीख है। अब तक ईमेल, व्हाट्सएप से मिले 5 हज़ार से ज्यादा सुझाव मिले हैं। हर वर्ग के लोग सुझाव दे रहे हैं। सड़क, साफ-सफाई, ड्रेनेज, ट्रैफिक, जल आपूर्ति जैसी समस्या दूर करने के सुझाव मिले हैं। इसके अलावा रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के भी सुझाव मिले हैं।

Similar News