5वीं- 8वीं बोर्ड पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : इस साल राज्य सरकार नहीं ले सकेगी निजी स्कूलों में परीक्षा

कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने पांचवी और आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को बाहर कर दिया है। 

Updated On 2025-03-03 18:18:00 IST
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने पांचवी और आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को बाहर किया। 

अब राज्य सरकार निजी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं नहीं लेगी। यह राहत सिर्फ इस सत्र के लिए दी गई है। वहीं सरकारी स्कूलों के छात्रों को एक्जाम देना होगा। इस पूरे मामले को लेकर अभिभावक संघ और निजी स्कूलों ने याचिका लगाई थी। जिसकी सुनवाई जस्टिस बीडी गुरु के सिंगल बेंच में हुई और कोर्ट ने यह फैंसला दिया। 

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति