गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बना अखाड़ा : छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़ और लात- घूंसे 

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बीटेक के सिनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-11 13:20:00 IST
मारपीट करते छात्र

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां बीटेक के सिनियर और जूनियर छात्रों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। लेकिन कुछ देर बाद सब शांत हो गए। स्टूडेंट्स के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह कॉलेज के कैंपस में छात्र एक- दूसरे पर हाथ और पैर चला रहे हैं। मारपीट के बीच कुछ छात्रों द्वारा बीच बचाव भी किया जा रहा है। लेकिन छात्र रुकने का नाम नहीं ले रहे है और नहीं कुछ बोलने का मौका भी नहीं दे रहे हैं और स्टूडेंट्स एक दूसरे पर झापड़ बरसा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसा :  ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज

छात्र ने बनाया मारपीट का वीडियो 

बताया जाता है कि, आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई हैं। मारपीट का एक छात्र ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो कि अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Similar News