चेक डेम में फंसा युवक : SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
बिलासपुर के देवरीखुर्द चेक डेम में जलकुंभी के जाल में फंसे युवक हरीश श्रीवास को समय रहते SDRF और पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। अब युवक सुरक्षित है।
संदीप करिहार - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द चेक डेम में उस समय हड़कंप मच गया जब जलकुंभी के घने जाल में एक युवक फंस गया। युवक की पहचान हरीश श्रीवास, निवासी चिंगराजपारा, थाना सरकंडा के रूप में हुई है।
बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द चेक डेम में एक युवक फंसा। बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। @BilaspurDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/e3uKksvAbm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 27, 2025
बड़ी मशक्कत के बाद टीम को मिली सफलता
इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और तोरवा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत और सावधानी से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। जलकुंभी के घने जाल ने बचाव कार्य को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था। राहत की बात यह है कि, युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर ही युवक की स्वास्थ्य जांच कर उसे सुरक्षित घर भेज दिया गया। अगर समय पर रेस्क्यू नहीं किया जाता, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।