जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल : खाली डिब्बों और प्लाई के सहारे उफनदी नदी का सीना चीरकर प्रसूता को ले गए पार

बीजापुर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में नदी- नाले उफान पर हैं। सैकड़ो गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-22 17:54:00 IST
नदी पार करवाते जवान

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में नदी- नाले उफान पर हैं। सैकड़ो गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। इसी बीच उसूर इलाके से बेहद ही सुखद और मानवीयता से जुड़ी खबर निकल कर आ रही है। जहां CRPF 196 कैंप नम्बी, कोबरा 205 के जवानों द्वारा प्रसुता और नवजात शिशु को रेस्क्यू कर नदी पार कराया गया। 

नवजात बच्चे को लिए हुए जवान

मिली जानकारी के अनुसार, माड़वी जागी नयापारा निवासी उम्र 24 वर्ष को डिलीवरी होने से पहले उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था। लेकिन उसूर और नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने की वजह से जवानों के द्वारा नवजात शिशु और माता को सुरक्षित नदी पार कराया गया। नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवानों के हौसलों और मानव सेवा के जज्बे के चलते अब नवजात शिशु और माता सुरक्षित है। जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया है। 

Similar News