सड़क हादसा : हाइवा की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक घायल, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में बाइक सवार 3 युवकों को हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और दो अन्य घायल हुए हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-08 16:24:00 IST
बाइक सवार युवक घायल

तुलसीराम जायसवाल - भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार 3 युवकों को हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और दो अन्य घायल हुए हैं। घटना ग्रामीण थाना क्षेत्र गांव टिकुलिया का है।

घटना के बाद हाइवा चालक मौके पर ही फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भाटापारा सिविल अस्पताल पहुंचाया।

भारी वाहनों की आवाजाही पर ग्रामीणों की नाराजगी 

घायलों की पहचान नूतन ध्रुव उम्र 19, शैलेंद्र वर्मा उम्र 28 और दुर्गेश वर्मा उम्र 18 के रूप में हुई है। इनमें नूतन ध्रुव की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात हाइवा वाहन की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही पर नाराजगी जताई है और पुलिस से नियमित निगरानी की मांग की है।

पेंड्रा में बाइक राइडरों मजदूर महिला को मारी ठोकर

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में बाइक राइडरों ने मजदूरी करने आई महिला को ठोकर मार दी थी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में पेंड्रा के मुख्य बाजार में एक बाइक पर तीन युवक सवार नजर आ रहें। उनकी गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि, वे सड़क पार कर रही एक मजदूर महिला को ठोकर मार दिए थे। महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी। फिर युवक वहां से भाग निकल गए।

Similar News

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है