सड़क हादसा : अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार नवदंपति को मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी
बेरला थाना क्षेत्र के हसदा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़ा हाइवा की चपेट में आ गया। शादी के एक हफ्ते बाद हुई यह दुर्घटना परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला थाना क्षेत्र के हसदा गांव में 27 अप्रैल, रविवार को एक दर्दनाक हादसे में नवविवाहित जोड़ा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चीख-पुकार मच गई।
बेमेतरा जिले में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। @BemetaraDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/GiofNACurv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 27, 2025
जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी को मायके हरदी से अपने गांव खैरझिटी लेकर जा रहा था। महज एक सप्ताह पहले, 18 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के बाद पहली बार जब युवक अपनी पत्नी को मायके से विदा कराकर घर ला रहा था, लेकिन रास्ते में ही यह अनहोनी हो गई।
हादसे के बाद परिवार की खुशियों पर जैसे मातम छा गया। जिस घर में कुछ दिन पहले शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।