मनाया गया 'पढ़ाई तिहार' : डीहपारा प्राथमिक स्कूल में 9 काउंटर बनाकर कराई गईं माताओं से सुंदर गतिविधियां

बेमेतरा में प्राथमिक स्कूल डीहपारा बासीन द्वारा पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया, यह आयोजन अंगना माँ शिक्षा कार्यक्रम के तहत किया गया था। इसमें मेला लगाकर 9 काऊंटर भी बनाया गया था।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-25 15:08:00 IST
प्राथमिक स्कूल डीहपारा बासीन द्वारा पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शासकीय प्राथमिक स्कूल डीहपारा बासीन विकासखण्ड साजा में अंगना माँ शिक्षा के अंतर्गत पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बुनियादी स्तर पर बच्चों मे समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत 5 वर्ष  से प्राथमिक शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए अंगना माँ शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया।इसके लिए शाला स्तर पर शिक्षिका सीमा रानी देवांगन को प्रभारी बनाया गया है। 

यह आयोजन शाला के लक्षित बच्चों व उनकी माताओं के साथ मनाया गया, जो कक्षा एक में आने वाले सत्र में प्रवेश करेंगे। मेला लगाकर कुल 9 काऊंटर बनाया गया। 

कार्यक्रम पूरी तरह से माताओं और समूह को समर्पित था

भाषा गणित की पूर्व तैयारी बच्चों का माताओं के सम्पूर्ण सहयोग से विभिन्न गतिविधियों के साथ कराया गया। संस्था प्रमुख प्रधान पाठक गोपी चरण साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यतः माताओं और समूह को केन्द्रीत करके बनाया गया है। ताकि माताएँ और उनके समूह अपने बच्चों और स्वयं की उन्मुखीकरण के लिए तैयार हो सके। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा बाई यादव, जमुना ठाकुर, पूर्णिमा भुनेश्वरी, गोपेश्वर बाई सहित शाला समिति के महिला सदस्य और शाला के बच्चे उपस्थित थे। इस पूरे आयोजन में पुन्नी लाल ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

Similar News