महुआ पेड़ पर चढ़ा भालू : 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी भालू को पेड़ से उतारने में नाकाम रेस्क्यू टीम 

अंबिकापुर में एक भालू 30 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया जिसे नीचे उतरने के लिए वन विभाग की टीम करीब तीन घंटे से कड़ी मशक्कत कर रही है।

Updated On 2024-12-01 12:34:00 IST
महुआ पेड़ पर चढ़ा भालू

संतोष कश्पय- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक भालू 30 फीट उंचे महुआ के पेड़ पर चढ़ गया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस टीम को दी गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भालू को पेड़ से उतरने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। करीब तीन घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं स्थानीय लोगों के भीड़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन सोनतराई का मामला है।

जंगली हाथियों का उत्पात

वहीं अंबिकापुर में देर रात बस्ती में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान हाथियों ने तीन मवेशियों पर भी हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं इन हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीण अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। हाथियों के बस्ती में घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल है। लखनुपर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा के घटोंन का यह मामला है। 

Similar News